दोंस्तो जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी मर्द के लिये शुक्राणु यानी स्पर्म का गाढ़ा होना कितना जरुरी है। ऐसे में सफेद प्याज और अजवाइन यह चमत्कार करने के काफी काम आते हैं।
अजवाइन के दाने तो हर घर के किचन में मौजूद होते हैं। यह मसाला पेट को ठीक रखता है, पेट में गैस बनने से रोकता है और सर्दी जुखाम से भी छुटकारा दिलाता है। पर ये चीज काफी कम लोंगो को ही पता है कि अजवाइन एक कामोद्दीपक का भी काम करता है।
दोंस्तो जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी मर्द के लिये शुक्राणु यानी स्पर्म का गाढ़ा होना कितना जरुरी है। ऐसे में सफेद प्याज और अजवाइन यह चमत्कार करने के काफी काम आते हैं।
आज हम सफ़ेद प्याज और अजवायन का प्रयोग बताने वाले हैं, जो कि उन लोंगो के काफी काम आएगा जिनका वीर्य काफी पतला होता है।
नुस्खा बनाने की विधि – 1 किलो सफेद प्याज के रस को निकाल कर रख लें। इसमें 100 ग्राम अजवाइन को 12 घंटों के लिये भिगो कर रख दें। जब अजवाइन प्याज का सारा रस सोख ले तब इसे छाया में सुखा लीजिये। सूखने के बाद इसे फिर से इसी प्रक्कर प्याज के रस में गीला करके सुखा लें। इस तरह से तीन बार करें। इसके बाद अजवाइन को कूट कर किसी बोतल में भर कर रख लें। सेवन करने की विधि – इस मिश्रण का आधा चम्मच, 1 चम्मच मिश्री के पावडर के साथ खाएं। उसके बाद एक गिलास गरम दूध पी कर सो जाएं