आज के समय में हर कोई अपनी लम्बाई बढ़ाना चाहता है। एक आदर्श लम्बाई को व्यक्ति का पैमाना माना जाता है। लड़के हों या लड़कियाँ, सभी की हार्दिक इच्छा यही रहती है कि वे छरहरे बनकर आकर्षक व्यक्तित्त्व के स्वामी बनें। लम्बाई बढ़ाने की औषधियों से बाज़ार भी अटा पड़ा है। महंगे कैप्सूल खाने पड़े या हार्मोन के टीके ही क्यों न लगवाने पड़े, किन्तु चंद इंच बढ़ाने के लिए आज का युवा वर्ग हर नुस्खा आजमाने के लिए तैयार दिखता है।
लम्बाई बढ़ाने के लिए शरीर के अंदर स्थित अनेक हार्मोनों का बहुत बड़ा योगदान होता है। इनमें पीयूष ग्रंथि में बनने वाला ग्रोथ हार्मोन और अवटु ग्रंथि में बने थाइराइड हार्मोन सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं। किसी युवक या युवती के शरीर में किसी हार्मोन की कमी हो तो शरीर का विकास रुक-सा जाता है और लम्बाई बढ़ नहीं पाती है। शरीर में हार्मोन की कमी होने से उसके अनेक लक्षण भी सामने आने लगते हैं। हार्मोन की कमी से न सिर्फ शरीर की लम्बाई अवरुद्ध हो जाती है बल्कि मानसिक विकास भी पीछे छूट जाता है। इससे गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं। इन समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए हाईटोल एक्स एल कैप्सूल के सेवन से लाभ होता है तथा शरीर की लम्बाई और ऊँचाई बढ़ती है। सही प्रोटीन और न्यूटिशन न मिलने के कारण शरीर का विकास होना बंद या कम हो जाता है। और अगर आप शरीर का सही विकास करना चाहते हैं तो हाईटोल एक्स एल कैप्सूल के सेवन एक बार अवश्य करें हाईटोल एक्स एल कैप्सूल के सेवन से आपके शरीर का सही विकास होता है इस कैप्सूल के हर्बल होने के कारण इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है
Ingredients for Herbal Medicine
सवाल जवाब
हाईटोल एक्स एल कितनी मात्रा में लेनी चाहिए?
हाईटोल एक्स एल देते समय डॉक्टर रोगी की उम्र स्वास्थ्य की सामान्य स्थिति और जो दवाएं वह ले रहा हो उन सब का ध्यान रखता है। प्रारम्भ करने की अधिकतर पुरूषों में एक कैप्सूल होता है, पर सह प्रभावों एवं प्रभविषुणता को देखते हुए डॉक्टर मात्रा को बढ़ा या घटा सकता है।
हाईटोल एक्स एल के सह प्रभाव क्या होते हैं?
बिना विशेष सह प्रभावों के हाईटोल एक्स एल अधिकतर लोगों को लाभ पहुंचता है। इस दवा के हर्बल होने के कारण अब तक कोई सह प्रभाव सामने नहीं आया है
क्या पैसे वापस की गारंटी है?
हमारे सभी उत्पादों की 90 दिनों के भीतर पैसे वापस की गारंटी है.
क्या इस दवाई का कोई सह-प्रभाव भी है ?
नहीं, इस दवा के हर्बल होने के कारण अब तक कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है. हाईटोल एक्स एल 100% जड़ी बूटीयों पर आधारित है तथा यह प्रयोग करने के लियें बहुत अधिक सुरक्षित है
हाईटोल एक्स एल कैप्सूल में कौन सा रसायन प्रयोग किया जाता हैं?
यह एक हर्बल उत्पाद है जिसमे किसी भी प्रकार का कोई रसायन प्रयोग नही किया जाता है इसमें केवल उपयोगी एवं कीमती जड़ी बूटियों का प्रयोग किया जाता है जोकि विश्व के विभिन्न भागों से लायी जाती हैं
मेरा आर्डर देने के कितने दिन के बाद मुझे यह प्राप्त हो जाएगा?
आप आर्डर देने के 5 -7 दिनों के पश्चात् ही अपना पार्सल प्राप्त कर सकते है. ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय आदेश 1-2 सप्ताह के भीतर ही प्राप्त हो जाते हैं. हमें आपके देश में नियंत्रण नहीं है, इसलिए आर्डर प्राप्त करने में कुछ अतिरिक्त समय भी लग सकता है