गर्मियों के मौसम में पसीना आना आम बात है लेकिन कई लोगों को जरूरत से ज्यादा पसीना आता है। ऐसे में इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्यादा पसीना आना कई घातक बीमारियों का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं इसके क्या कारण हो सकते हैं?
– बिना किसी एक्सरसाइज या काम के अगर पसीना आता है तो ये दिल संबंधी बीमारियों की ओर इशारा करता है। इसलिए अगर अधिक पसीना आए और त्वचा चिपचिपी हो जाए तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
– ज्यादा पसीना आना थायरॉइड का एक लक्षण होता है। ऐसे में डॉक्टर से जांच जरूर करवाएं।
– जरूरत से ज्यादा पसीना आना कैंसर के लक्षणों में से एक है। ऐसे में रात
को पसीना आता है और ठंड के मौसम या ठंडी जगह पर होने के बाद भी पसीना आता है। अगर आपको कभी ऐसा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
– प्रेग्नेंसी की वजह से हार्मोंस, मेटाबॉलिज्म और रक्त के संचार में बदलाव होता है जिस वजह से गर्मी आधिक लगती है और पसीना आता है। इसके अलावा मेनोपॉज की वजह से बड़ी उम्र की महिलाओं में ज्यादा पसीना आने की समस्या देखी जाती है।
– हीट स्ट्रोक की की वजह से भी ज्यादा पसीना आता है लेकिन ये स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं होती।